Close

    एनआईसी हरियाणा द्वारा दो दिवसीय डीआईओ अधिवेशन एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन “हरियाणा का डिजिटल विकास – एनआईसी के साथ” (20th – 21st मार्च 2025)

    • Start Date : 20/03/2025
    • End Date : 21/03/2025
    • Venue : होटल शिवालिक व्यू , चंडीगढ़

    राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) हरियाणा ने 20 और 21 मार्च, 2025 को चंडीगढ़ के होटल शिवालिक व्यू में दो दिवसीय डीआईओ अधिवेशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों और एनआईसी हरियाणा राज्य इकाई में तैनात अधिकारियों ने भाग लिया । इस अधिवेशन में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में नवीनतम प्रगति और एनआईसी द्वारा सफलतापूर्वक विकसित और कार्यान्वित विभिन्न आईसीटी परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विकास गुप्ता (आईएएस), आयुक्त एवं सचिव (नागरिक संसाधन सूचना विभाग), हरियाणा द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय डीआईओ अधिवेशन में एनआईसी के महानिदेशक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री दीपक बंसल, डीडीजी और एसआईओ हरियाणा के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद श्री विकास गुप्ता (आईएएस), आयुक्त और सचिव (नागरिक संसाधन सूचना विभाग), हरियाणा ने एक प्रेरक मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करने में एनआईसी के साथ अपने सुखद अनुभव को साझा किया। उन्होंने हरियाणा के डिजिटल विकास में एनआईसी के समर्पित योगदान की भरपूर प्रशंसा की।

    एनआईसी के साइबर सुरक्षा एवं सूचना सुरक्षा ऑडिट समूह के प्रमुख श्री राजेश मिश्रा ने साइबर सुरक्षा एवं स्वच्छता पर अपनी प्रस्तुति दी तथा इस क्षेत्र में एनआईसी द्वारा की जा रही प्रभावशाली पहलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने चर्चा के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

    उद्योग जगत के कई विभिन्न अग्रदूतों जैसे कि AMD, CISCO, HP-POLYCOM, EnterpriseDB और MICROSOFT ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकी विकास पर प्रस्तुतियाँ दीं। चर्चाएँ इस बात पर केंद्रित रहीं कि कैसे सरकारी संगठन तकनीकी प्रगति के माध्यम से संचालन को सुव्यवस्थित कर सकते हैं, नागरिक सहभागिता को बढ़ा सकते हैं और संवेदनशील डेटा की सुरक्षा कर सकते हैं। 21 तारीख को आयोजित बैठक में श्री आई.पी.एस. सेठी, महानिदेशक एनआईसी और डॉ. शुभाग चंद, उप महानिदेशक, एनआईसी भी उपस्थित रहे।

    दूसरे दिन दोपहर के सत्र के दौरान, श्री दीपक बंसल, डीडीजी और एसआईओ हरियाणा के स्वागत भाषण के बाद, डॉ. शुभाग चंद, डीडीजी (कार्मिक) ने श्रोताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस तरह के सूचनात्मक और शिक्षाप्रद डीआईओ अधिवेशन के आयोजन में एनआईसी हरियाणा के प्रयासों की सराहना की और विभिन्न आधिकारिक और तकनीकी पहलुओं के बारे में बहुमूल्य फीडबैक और सुझावों के साथ एनआईसी अधिकारियों को अवगत कराया।

    तत्पश्चात एनआईसी के महानिदेशक श्री आईपीएस सेठी ने अपना संबोधन दिया। श्री सेठी का पदभार संभालने के बाद यह उनका चंडीगढ़ का पहला दौरा था। अपने भाषण में श्री सेठी ने संगठन के एक नेता के रूप में अपने रणनीतिक दूरदर्शिता को दर्शकों के साथ साझा किया। उन्होंने शासन के सभी क्षेत्रों में एनआईसी अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें बेहतरी के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डीजी एनआईसी ने डीडीजी (कार्मिक) के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला अधिकारियों को सम्मान पुरस्कार वितरित किए। तकनीकी सत्र प्रस्तुत करने वाले विभिन्न वक्ताओं को उनकी ज्ञानवर्धक विषय-वस्तु के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    एनआईसी हरियाणा द्वारा आयोजित दो दिवसीय डीआईओ अधिवेशन सार्वजनिक सेवा को बढ़ाने में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की नई प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई ।

    View (1 MB)