Close

    National Informatics Centre Haryana successfully concluded National Karmayogi Large Scale Public Service Training Program

    • Start Date : 15/12/2025
    • End Date : 15/12/2025
    • Venue : Divisional Training Centre Haryana Institute of Public Administration (HIPA) Sector 25, Panchkula Extension Panchkula , Haryana – 134116

    राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), हरियाणा द्वारा भारत सरकार की मिशन कर्मयोगी पहल के अंतर्गत भारतीय क्षमता निर्माण आयोग के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन चार चरणों में किया गया।

    यह आयोजन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, हरियाणा तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, पंजाब के कुछ अधिकारियों के लिए 17 नवंबर, 24 नवंबर, 8 दिसंबर एवं 15 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया।
    इस क्षेत्र में शत-प्रतिशत (कुल संख्या – 107) अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनका विवरण निम्नानुसार है:

    क्र. सं. तिथि प्रशिक्षित किए गए अधिकारी/कर्मचारी
    1 17 नवंबर 2025 26
    2 24 नवंबर 2025 27
    3 08 दिसम्बर 2025 29
    4 15 दिसम्बर 2025 25
    कुल 107

    इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों में सेवा-भाव, नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण, व्यावसायिक दक्षता तथा उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम के सभी चरणों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    प्रशिक्षण सत्रों के दौरान मास्टर प्रशिक्षक श्री सुमित गर्ग , उप निदेशक (आई टी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा और श्री गौरव, वैज्ञानिकी/ तकनीकी सहायक-बी द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लोक सेवा मूल्यों, नैतिकता, टीमवर्क तथा प्रभावी सेवा वितरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

    15 दिसम्बर 2025 को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण के सफल आयोजन के पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में श्री सरबजीत सिंह, उपमहानिदेशक एवं राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, हरियाणा, श्री विवेक वर्मा, उपमहानिदेशक एवं राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, चंडीगढ़ एवं श्री अनुज महाजन, अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, हरियाणा एवं वैज्ञानिक-‘एफ’ भी उपस्थित रहे ।

    श्रीमती पूजा त्यागी, उप निदेशक (आई टी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, हरियाणा, ने सभी गणमान्य अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

    तत्पश्चात, श्री विवेक वर्मा, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, चंडीगढ़, ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर बल देते हुए अपने सम्बोधन में मास्टर प्रशिक्षकों श्री सुमित गर्ग, उप निदेशक (आई टी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, हरियाणा और श्री गौरव, वैज्ञानिकी/तकनीकी सहायक-बी को सफल संचालन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमें अपनी व्यावसायिक क्षमताओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आंतरिक मूल्यों जैसे ईमानदारी, समर्पण और सेवा की भावना को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

    श्री सरबजीत सिंह, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, हरियाणा, ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सेवा-भाव, दक्षता और नागरिक-केंद्रित सोच का विकास करना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशासन को आधुनिक और प्रभावी बनाता है और इसके माध्यम से सुशासन को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने मास्टर प्रशिक्षकों श्री सुमित गर्ग, उपनिदेशक (आई टी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, हरियाणा और श्री गौरव, वैज्ञानिकी/तकनीकी सहायक-बी के अथक प्रयासों की सराहना की । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी, प्रतिबद्धता और सीखने के प्रति उत्साह के लिए बधाई दी ।

    कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्णता तक पहुँचाते हुए श्री धर्मपाल सैनी, वैज्ञानिक–‘एफ’ एवं राज्य प्रशिक्षण समन्वयक, एनआईसी, हरियाणा, ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

    View (854 KB)