National Informatics Centre Haryana organizes various competitions during Hindi fortnight
राजभाषा हिन्दी का प्रसार बढ़ाने तथा इसके अधिकतम प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष राजभाषा नीति के नियमानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) हरियाणा में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी अधिकारियों/ कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 16 एवं 18 सितंबर 2025 को हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । राज्य मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों/कर्मचारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान 16 सितंबर 2025 को श्रुतलेख प्रतियोगिता और चित्र देखकर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता तथा 18 सितंबर 2025 को निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक/मूल्यांकनकर्ता के रूप में डॉ. उर्मिला सैनी, सहायक निदेशक, हिन्दी शिक्षण योजना, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, चंडीगढ़ को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमति जगनप्रीत कौर, सदस्य, हिन्दी कार्यान्वयन समिति, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) हरियाणा ने हिन्दी पखवाड़े का महत्व बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों का हिन्दी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के रूप में स्वागत किया । वैज्ञानिक- ‘एफ’ एवं अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री अनुज महाजन एवं श्री संदीप मौदगिल ने माननीय अतिथि डॉ. उर्मिला सैनी, सहायक निदेशक का स्वागत करते हुए , उन्हे प्रशंसा के प्रतीक के रूप में पौधा देकर उनका अभिवादन किया।
दो दिन के इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना और प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिन्दी लिखने व बोलने की क्षमताओं का आंकलन करना था । सभी प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया।
दो दिवसीय कार्यक्रम के अंत में, डॉ. उर्मिला सैनी ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, हरियाणा के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने अपने भाषण में राजभाषा विभाग की हिन्दी शिक्षण योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और प्रतिभागियों को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया।
उपमहानिदेशक एवं राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री सरबजीत सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों की उत्साहित प्रतिभागिता एवं रोचक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से सरकारी काम काज में हिन्दी के अधिकतम प्रयोग की अपेक्षा की और इसके लिए सबको प्रोत्साहित किया । उन्होंने इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए हिन्दी कार्यान्वयन समिति के सदस्यों- श्री भूपिंदर सिंह सैनी, अध्यक्ष (वैज्ञानिक- ‘एफ’ एवं अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी), श्री धर्मपाल सैनी, सदस्य (वैज्ञानिक-‘एफ’) तथा श्रीमति जगनप्रीत कौर,सदस्य (वैज्ञानिक-‘सी’ ) के कृतार्थ प्रयास की सराहना भी की ।
View (780 KB)