Close

    National Informatics Centre Haryana Celebrates Vigilance Awareness Week with Integrity Pledge

    • Start Date : 27/10/2025
    • End Date : 27/10/2025
    • Venue : National Informatics Centre Haryana

    केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2025 में दिनांक 27.10.2025 से 02.11.2025 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र मुख्यालय के द्वारा 27.10.2025 को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया ।

    राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा के राज्य केंद्र एवं सभी ज़िला केंद्रों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से जुड़कर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक श्री अभिषेक सिंह, IAS की अगुवाई में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली ।

    इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विषय “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी ” को सार्थक करते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने एक सरकारी संगठन के तौर पर सतर्कता के विषय में अपने दायित्वों को समझा और इनका पालन करने का प्रण लिया। इसके उपरांत सूचना का अधिकार (Right to Information-RTI) अधिनियम, 2005 पर जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित कार्यशाला में भी सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया ।

    View (1 MB)